NEFT क्या है | NEFT kaise काम करता है [Full Information]

NEFT क्या है और नेफ्ट से पैसे कैसे Send करते है अगर आप ये जानना चहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है।। इस आर्टिकल में हम जानेगे what is Nft in hindi


NEFT क्या है

NEFT फुलफॉर्म/Means होता है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांस्फर(National Electronic funds transfer ), जिसका मतलब है internet के जरिये एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे transfer करना।

Neft की शुरुआत नवम्बर 2005 में की गई थी, जो लगभग सभी Bank सपोर्ट करना स्टार्ट करदी थी।

रबि बैंक ने बैंक्स को इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर से पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए 2 option दिए थे: नेफ्ट (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर - National Electronic Funds Transfer) और RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट)

ये जो तरीके है Money Transfer करने के इनका use करने के लिए Net Banking का होना जरुरी है।। क्यू की उसी के जरिये इन् तरीको से पैसे ट्रांसफर होते है।

Neft से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है जिससे हम बड़ी आसानी से पैसे का लेन देन कर सकते है।। इसमें जो पैसे का लेन देन है वो निर्धारित समय में करने पर जल्दी से हो जाता है।। वही RTGS में तुरंत हो जाता है।

*वैसे तो अब UPI PAYMENT सिस्टम भी आ गए है, जिसमें बैंक में जो रजिस्टर मोबाइल नंबर है उसे अकाउंट बना कर किसी भी upi id की मदद से तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते है 1 लाख लिमिट तक एक दिन मे।

NEFT कैसे काम करता है

नेफ्ट कैसे काम करता है वो जानने के लिए आप स्टेप्स को फॉलो करे।

*एक बात में आपको बताना चाहुग।। इंटरनेट पर सिक्योरिटी बहुत जरुरी है, तो आप पता होना चाइये हैकर से बचने के लिए क्या-क्या करना होता है ताकि आपके साथ कुछ गलत ना हो।

Activation :

NEFT और RTGS ट्रांसक्शन के लिए इंटरनेट बैंकिंग के जरिये पहले थर्ड पार्टी को एक्टिवटे करना पडता है। ताकि किसी भी गलत मनी ट्रांसफर से बचा जा सक।

बेनेफिशरी :

जीस भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना है, उसको पहले Beneficiary में ऐड करना पडता है। जिस्मे जो बैंक अकाउंट नंबर है व, किस बैंक में अकाउंट है और किस के नाम पर वो अकाउंट है वो डालकर ऐड करना होता है।

Processing  :

बेनेफिशरी की डिटेल ऐड करने के बाद प्रोसेसिंग टाइम होता है जो 3-24 घंटो तक हो सकता है, जिसमें हमने जो बेनेफिशरी की डिटेल ऐड की है उसको वेरीफाई किया जाता है। अकाउंट verify करने के बाद उसको एक्टिव कर दिया जाता है।

Transfer :

अगर जिस अकाउंट में पैसे send करना है उसको ऐड कर दिया है तो अब पैसे ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर के ऑप्शन में नेफ्ट या RTGS को सेलेक्ट करे। उसके बाद जो बेनेफिशरी का नाम है वो सेलेक्ट करे, और अपना अमाउंट डालने के बाद कन्फोर्म करे। इसके बाद आपसे नेट-बैंकिंग का ट्रांसफर पासवर्ड मांगा जाएग।

नेफ्ट में पैसे का ट्रांसफर बाख में होता है, यानि थोड़ा टाइम लग सकता है, और अगर रटगर्स से ट्रांसफर करते है तो तुरंत पैसे बेनेफिशरी के अकाउंट में पहुँच जाते है।

  Neft चार्ज कितना लगता है

नेफ्ट में हर बैंक इस हिसाब से चार्ज लेती है।
  •  ₹10,000 तक (not exceeding) : ₹2.50 (+ Service Tax)
  • ₹10,000 से ₹1 lakh तक (not exceeding) : ₹5 (+ Service Tax)
  • ₹1 lakh से ₹2 lakhs तक (not exceeding) : ₹15 (+ Service Tax)
  • ₹2 lakhs से ऊपर : ₹25 (+ Service Tax)

NEFT | RTGS Online Money Transfer Facts

RTGS में मिनिमम 2 लाख है, उसे कम ट्रांसफर नहीं कर सकते।। नेफ्ट में ऐसा की लिमिट नहीं है।। कितने भी सेंड कर सकते है।
नेफ्ट में पैसे का ट्रांसफर RBI के फिक्स टाइम में होता है।। RTGS में तुरंत हो जाता है।
नेफ्ट से पैसे ट्रांसफर मनी तो सैटरडे (2nd और 4rd Saturday को छोड़ कर) सुभा 8:०० बजे से शाम 6:30 तक send कर सकते है। अगर फिक्स टाइम के आलावा करे तो तो नेक्स्ट वर्किंग टाइम में पैसे ट्रांसफर होते है।



अब आप समाज चुके है की Net-banking की मदद से नेफ्ट से पैसे ट्रांसफर कैसे करते है और क्या है नेफ्ट और RTGS क्या है और क्या अंतर है। फिर भी अगर आपका कोई डाउट हो तो आप बिलकुल पूछे कमेंट करके।





Post a Comment

0 Comments