Free चीजें सभीको पसंद है. Internet दुनिया का सबसे बड़ा network है. अगर आपको कुछ जानकारी चाहिए आप उसे Internet से पा सकते है. ज्ञान के साथ साथ ये हमको और बहुत सारे चीजों का सुबिधा प्रदान करता है. आप online coupon के जरियेsmart online shopping भी कर सकते है, जिससे आपकी पैसे और समय दोनों का बचत होता है. सरारत करना सभीको पसंद है, खास करके अपने दोस्तों के साथ. मुझे भी ये पसंद है और में हमेशा इसीके बारे में Internet में धुन्दता रहता हूँ. आप के इसी लेख में, में आपको Internet se Mobile par free call kaise kare (इन्टरनेट से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे) के बारे में बताऊंगा. जिसको इस्तिमाल करके आप पाने दोस्तों और रिश्तेदार के साथ बात और मजाक भी कर सकते है.
पहले ऐसे बहुत सारे online service available था, जिसके जरिये आप किसीकी किसी भी number से कॉल या message कर सकते है. बदलते समय के साथ साथ नए rules आ गए है औए ये सब सुभिधायें अब काम नहिं कर रहे. पर अभी भी ऐसे कुछ services है जो बिना किसी शुल्क के आपकोInternet se Free call करने का सुबुध प्रदान करते हैं. आज हम ऐसे ही एक मजेदार website के बारे में जानेंगे, जिसके जरिये आप किसी भी देश के किसी भी number पे फ़ोन कॉल कर पाएंगे.
Internet Se Mobile Par Free Call Kaise Kare?
आज में आपको जो website के बारे में बताने जा रहा हूँ वो है POPTOX. इसको इस्तिमाल करके आप किसी भी number पे phone call कर सकते है. इसके लिए आपको कोई registration या verification करने की जरुरत नहिं है. पर हर free service में कुछ limitations होते है और इसमें भी है. आप इसी website's के जरिये एक दिन में बस 5 बार कॉल कर पाएंगे और हर एक कॉल 2 minutes का होगा. एक दिन का limit ख़तम होने के बाद आपको दुशरे दिन केलिए wait करना होगा. आप चाहे तो कोई दुशर देवीचे भी उसे कर सकते है. ये service computer और laptop दोनों में use किया जा सकता है. आप इससे India ही नहिं, India के बहार भी call कर पाएंगे.
इसी website को use करने के बाद मुझे ये पता चला के, ये बस Google Chrome और Opera browser में काम करता है. अगर आपके mobile में Google Chrome है तो आप इसे आसानी से इस्तिमाल कर पाएंगे.
POPTOX se Internet Se Free Call Kaise Kare?
इस website को चलाना बहुत ही आसान है. आप निचे दिए गए procedure को follow करके आसानी से Internet se Free call कर सकते हैं. आप जिस number पे कॉल करेंगे वहां एक USA का number (+1) के साथ display करेगा. हर time आपके अलग अलग USA का mobile number देखने को मिलेगा.
1) अपने computer ये smartphone पे chrome browser खोलिए और इस website पर visit करिए POPTOX.com
2) आपको वहां एक smartphone का image देखने को मिलेगा. जिसमे Country select करने का option होगा और एक keyboard भी रहेगा.
3) आप जिस देश के ब्यक्ति के साथ बात करना चाहते है, उसे select करिए और उसका number डायल करिए. उसके बाद CALL button पे click करिए.
4) ये आपको आपके device के MIC access केलिये permission मांगेगा. आप Allow button पर click करिए. अगर आपकी computer का MIC configuration सही नहिं है तो आप कॉल नहिं कर पाएंगे.
5) कुछ ही seconds के अन्दर आपका कॉल कनेक्ट हो जायेगा.
आज आपने जाना Internet se Mobile par free call kaise kare (इन्टरनेट से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे). बात करने केलिए 2 minutes काफी नहिं है, पर आप इस service को अपने दोस्तों के साथ मजाक ये emergency के time use कर सकते है. अगर आपको इसी संबधित और कोई जानकारी चाहिए तो निचे comment करना ना भूलें.
0 Comments