सबसे पहला जो Question है वो ये की आप Website/Blog बनाना क्यू चहते है, उसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे online पैसे कमाने के लिये, आपका जो टैलेंट है उसको दुनिया से शेयर करने के लिये, या कुछ भी।।
मे आपको हर पॉइंट पर compare करके आपको बताऊंगा की कौनसा Platform सही है और क्यू ताकि आप अपनी जरुरत और कंडीशन के हिसाब से सेलेक्ट कर पाये की आपको किस पर अपना ब्लॉग/वेबसाइट बनाना है
1 USE करने में आसन कौन है BLOGGER और WORDPRESS
अगर आप नए है और आपको technical नॉलेज कम है तो आपको ब्लॉगर को use करने में कोई परेशानी नहीं आएगी क्यू की इसमें आपको कोई भी ऐसा technical काम ज्यादा नहीं करना।। सिर्फ थोड़ा सा है वो भी Menu ऐड करना जैसा छोटा मोटा काम।।
वर्डप्रेस use करने के लिए थोड़ा टेक्निकल नॉलेज होना जरुरी है।। क्यू की इसमें हमें वर्डप्रेस को hosting मे इनस्टॉल करना होता है और उसके साथ साथ कुछ टेक्निकल टर्म्स भी आ जाती है।। पर अगर आप उनके बारे में सर्च करेंगे तो आपको उनके tutorials भी मिल जाएग।।
सिम्पल सब्दो में कहुँ तो Blogger में Blog बनाने में आपको कोई error का सामना नहीं करना पडेगा।। और नार्मल जैसे फेसबुक अकाउंट बनाते है उतनी ही आसानी से आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बना सकते है पर Wordpress में ये प्रोसेस थोड़ी सी complicated है
2: PRICE – वर्डप्रेस VS ब्लोग्गर
ब्लोग्गर बिलकुल free है और उसमे हमें एक रुपा भी नहीं देना।। मतलब हम बिना खर्च के अपना Blogspot ब्लॉग बना सकते है।
वर्डप्रेस भी ओपन source सॉफ्टवेयर है पर हमें Wordpress पर ब्लॉग बनाने के लिए होस्टिंग खरीदनी पड़ती है जिसमें पैसे लगते है।
3: ज्यादा फीचर किस्मे है BLOGGER vs WordPress
अगर आप ब्लॉग पर Article डालते है तो इतना काम दोनों पर आराम से कर सकते है, पर अगर आपको ज्यादा फीचर चाइये तो वो आपको वर्डप्रेस में मिलेगे और ब्लॉगर में जो फीचर्स है सिर्फ उनको use कर सकते है पर खुद से कुछ नया ऐड नहीं कर सकते।।
वोर्डप्रेस में हम प्लगइन इनस्टॉल करके उसके फीचर्स को बड़ा सकते है
4: SEO फ्रेंडली कौन है ज्यादा ब्लॉगर या वर्डप्रेस
SEO यानि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बात करे तो दोनों ही बराबर है, क्यू की search में पोस्ट को लाने के लिए जरुरी है
और सब चीजे दोनों में हो जाती है और उनमे कोई अंतर नहीं है।। तो ये कहना गलत होगा की एक ज्यादा seo फ्रेंडली है और दूसरा नाहि।।
पर वर्डप्रेस में जैसा की मैने बताया हम इसमें एक्स्ट्रा फीचर भी ऐड कर सकते है।। तो उन्ही में से एक हम yoast plugin, जिसकी मदद से keywords सेेट करके पोस्ट लिख सकते है जिससे हमें आटोमेटिक पता चल ज्यादा है की हमारे कीवर्ड की डेंसिटी क्या है पोस्ट में जिसको हम टारगेट कर रहे है।।
तो अगर सिंपल कहा जाये तो seo का दोनों में कोई फ़र्क़ नहीं है पर seo करने में वर्डप्रेस में हम प्लगिन्स का इस्तेमाल कर सकते है
5: Secure कौन है ब्लॉगर या वर्डप्रेस
security की बात करे तो पूरी दुनिया में पूरा 1००% secure तो कोई भी वेबसाइट नहीं है।। गवर्नमेंट साइट्स तक hack हो जाती है।। hacking से अपनी साइट को बचाना है तो सबसे महत्वपूर्ण है जितने भी सिक्योरिटी बढ़ाने वाले कदम है वो हम उठए।
ब्लोग्गर पर ब्लॉग बनाने के लिए हमें सिंपल हमारे Gmail से लॉगइन करना होता है उसके बाद हम ब्लॉग बना सकते है।। पर वर्डप्रेस में हमें बहुत सी configuration करनी होती है और अगर कही कुछ हमारे हाथ गड़बड़ हो जाये तो hacker के लिए आसन हो जाता है हमारी साइट को हैक करना।।
कहेने का मतलब है अगर हम Security के सारे कदम ठीक से उठाये तो हैक करना किसी के लिए इतना आसन भी नहीं है।।
आप वर्डप्रेस में सिक्योरिटी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए प्लगिन्स use कर सकते है।। जैसे Wordfence
ब्लोग्गर साइट को हैक करना इतना आसन नहीं है, अगर compare करे वर्डप्रेस साइट से।। ब्लॉगर की सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए आपने जिस Gmail से ब्लॉग को बनाया है वो किसी को ना बताये और अपना ईमेल अलग रखे तो किसी के लिए अपनी साइट को hack करना एक तरीके से impossible ही है
6: HIGH QUALITY वाली वेबसाइट किसपे बन सकती है BLOGGER या WORDPRESS
एक नार्मल वेबसाइट जिसका बढ़िया design ये बनाना तो दोनों पर ही आसन है पर अगर आपको एक ऐसी वेबसाइट चाइये जिसमें बहुत से फीचर्स हो तो आपको वर्डप्रेस ही सेलेक्ट करना पडेगा।। ब्लॉगर पर हम ज्यादा एक्स्ट्रा कुछ ऐड नहीं कर सकते।।
Blogger मे डिज़ाइन के लिए तो हम उसमे भी बढ़िया ब्लॉगर templates को अपलोड कर सकते है।
Conclusion:-
जेसा की आपने देखा दोनों ही Platform लगभग बराबर है किसी में कुछ अच्छा है तो किसी में कुछ ।। पर अब आपको अंदाजा तो लग ही गया होगा की आपको किस पर अपनी website बनाना है।।
मेरा suggestion है अगर आप नए है तो आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाये क्यू की ये आसन है और free भी और फिर ऐसा तो है नहीं की अगर आपने ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया तो आप उसको वर्डप्रेस पर transfer नहीं कर सकते।। ब्लॉगर को वर्डप्रेस पर कैसे ट्रांसफर करते है उसके बारे में मेने डिटेल में बताया है तो आप जब चाहे की यार थोड़े ज्यादा features चाहिए मुझे और में उनके लिए थोड़े पैसे भी खर्च कर सकता हू तो आप shift कर लीजिये||
एक नार्मल वेबसाइट जिसका बढ़िया design ये बनाना तो दोनों पर ही आसन है पर अगर आपको एक ऐसी वेबसाइट चाइये जिसमें बहुत से फीचर्स हो तो आपको वर्डप्रेस ही सेलेक्ट करना पडेगा।। ब्लॉगर पर हम ज्यादा एक्स्ट्रा कुछ ऐड नहीं कर सकते।।
Blogger मे डिज़ाइन के लिए तो हम उसमे भी बढ़िया ब्लॉगर templates को अपलोड कर सकते है।
Conclusion:-
जेसा की आपने देखा दोनों ही Platform लगभग बराबर है किसी में कुछ अच्छा है तो किसी में कुछ ।। पर अब आपको अंदाजा तो लग ही गया होगा की आपको किस पर अपनी website बनाना है।।
मेरा suggestion है अगर आप नए है तो आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाये क्यू की ये आसन है और free भी और फिर ऐसा तो है नहीं की अगर आपने ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया तो आप उसको वर्डप्रेस पर transfer नहीं कर सकते।। ब्लॉगर को वर्डप्रेस पर कैसे ट्रांसफर करते है उसके बारे में मेने डिटेल में बताया है तो आप जब चाहे की यार थोड़े ज्यादा features चाहिए मुझे और में उनके लिए थोड़े पैसे भी खर्च कर सकता हू तो आप shift कर लीजिये||
धन्यवाद हमारी post पडने के लिए अगर अभी भी आपको कोई confusion है तो आप comment करके पूछ सकते है।
0 Comments